पीएम नरेन्द्र मोदी के 74वे जन्मदिन पर देश भर में शुरु किया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान।

बिसवां सीतापुर– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वे जन्म दिन पर देश भर में शुरु किये गये स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार को नगर पालिका परिषद बिसवां अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल एवं सभी कर्मचारियों के शपथ दिलाकर नगर में रैली निकाली गई। गुरुवार को सुबह ग्यारह बजे नगर पालिका परिषद बिसवां के अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल और नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी बिसवां बस स्टाप के पास बनी पानी की टंकी के पास इकठ्ठा हुए। पालिका अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल के द्वारा सभी को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई।तदपरांत बस स्टाप की पानी टंकी से तहसील के निकट बनी पानी की टंकी तक स्वच्छता को लेकर रैली का निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल ने कहा स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बने। जिससे नगर को स्वच्छ एवं साफ रखा जा सके। हमारा व पालिका के सफाई कर्मचारियों पूरा प्रयास है कि नगर में कही भी गंदगी देखने को न मिले। जिससे हमारा नगर स्वच्छ साफ दिखे और गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचाव हो सके। उन्होंने आगे कहा कि स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता अभियान लगातार चलेगा यह अभियान का आज तीसरा दिन है। वही सफाई इस्पेक्टर सौरभ शुक्ला ने कहा कि नगर पालिका के सभी कर्मचारियों ने श्रमदान कर पानी टंकी परिसर एवं जल स्रोत की विशेष रूप से सफाई की गई। श्री शुक्ल ने कहा नगर में प्रत्येक दिन पूरे पाखवाड़े स्वच्छता को लेकर कार्य किये जाएगे। इस अवसर पर प्रदीप वाल्मीकि , रुपेश वाल्मीकि,ब्रजपाल वाल्मीकि,मनी वाल्मीकि आदि सहित सभी ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button