शिमला। एचआरटीसी (हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) ने दीपावली के अवसर पर चलने वाली स्पेशल बसों की बुकिंग पूरी कर ली है। ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था के तहत सभी 155 स्पेशल बसें फुल हो चुकी हैं।
पहले निगम ने 100 स्पेशल बसें चलाने की योजना बनाई थी जिसे बाद में बढ़ाकर 155 किया गया था। अब अधिकांश रूटों की एडवांस बुकिंग पूरी हो चुकी है विशेषकर चंडीगढ़ और दिल्ली जाने वाली बसों की।
29 अक्टूबर से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इस दिन यात्रियों की सुविधा के लिए 70 स्पेशल बसें चंडीगढ़ से विभिन्न जिलों के लिए चलेंगी। इनमें 29 अक्टूबर को चंबा, धर्मशाला, बैजनाथ, पालमपुर, नगरोटा बगवां, देहरा, हमीरपुर, ऊना, कुल्लू, मंडी, सुंदरनगर, सरकाघाट, और पठानकोट के लिए बसों का संचालन होगा। 30 अक्टूबर को भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है।
दिल्ली से 30 अक्टूबर को 60 स्पेशल बसें चलेंगी जिसमें विभिन्न जिलों के लिए साधारण और वोल्वो बसें शामिल हैं। इसके अलावा बद्दी से 25 स्पेशल बसें विभिन्न जिलों के लिए चलेंगी। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह स्पेशल बसें निर्धारित समय पर चलेंगी जिससे लोगों को दीपावली के अवसर पर अपने घरों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन ठाकुर ने बताया कि दिवाली के अवसर पर चलाई जाने वाली स्पेशल बसें यात्रियों की सुविधा के लिए सामान्य किराए पर उपलब्ध रहेंगी।
इन स्पेशल बसों का उद्देश्य यात्रियों को त्योहार के दौरान अपने घरों तक पहुंचाने में मदद करना है। रोहन ठाकुर ने बताया कि सभी बसों की बुकिंग पहले से ही फुल हो चुकी है। 29 और 30 अक्टूबर को एचआरटीसी द्वारा विशेष बसों का संचालन किया जाएगा जिससे लोग अपने परिवार के साथ दिवाली का त्योहार मनाने के लिए घर जा सकें। सामान्य किराए पर चलने वाली इन बसों से यात्रियों को एक सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा।