इटावा। तस्करी कर शराब बिहार ले जा रहे एक आरोपित को जीआरपी ने चेकिंग के दौरान जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार से पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास मिले दो पिट्ठू बैग से अंग्रेजी शराब की 16 बोतल बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग 16 हजार रुपये है।
आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा गया। शराब तस्करी के मामले में जीआरपी को तीन दिन में यह दूसरी सफलता मिली है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलती ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं एवं शराब तस्करी को रोकने के लिए थानाध्यक्ष जीआरपी शैलेष निगम, हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
तभी दोपहर 2:30 बजे प्लेटफार्म नंबर 4 से संदिग्ध अवस्था में खड़े शराब तस्कर राजेश कुमार निवासी ग्राम धपेड़ा थाना कोचस जिला रोहतास बिहार को गिरफ्तार किया है। तलाशी में इसके पास से दो पिट्ठू बैग में 16 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुई है।
बरामद शराब की कीमत लगभग 16 हजार रुपये है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले भी बिहार का एक शराब तस्कर गिरफ्तार किया गया था इसके पास से 4 पिट्ठू बैग में 28 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई थीं।