बोर्ड की बैठक में करोड़ों के विकास कार्यों पर लगी मुहर

-सदर ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान के साथ हुई बोर्ड बैठक

– सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने को सदर ब्लाक प्रमुख ने विकास कार्यों पर दिया जोर

सोनभद्र। सदर ब्लाक सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत द्वारा की गई । बैठक में जिला कृषि अधिकारी डॉ हरिकृष्ण मिश्रा, पीड़ी राम शिरोमणि मौर्य ,डीसी मनरेगा रविन्द्र वीर यादव ,एडिओसीओ नरमा प्रशाद चिकित्सा अधिकारी द्वारा वोट के बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। वहीं उपस्थित अधिकारी द्वारा विकास से संबंधित जानकारी दी गई बैठक में मुख्य रूप से विद्युत विभाग एवं जल निगम के किसी अधिकारी की उपस्थिति ना होने पर उपस्थित सदस्यों द्वारा विरोध जताया गया।
बैठक का संचालन कर रहे शेषनाथ चौहान खंड विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी द्वारा पंचायत वित्त 15वां वित्त हेतु किया गया बैठक में 4 करोड़ के बजट विकास कार्यों को करने हेतु पास किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने हेतु प्रधान एवं बीटीसी द्वारा अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की लिस्ट बनाकर अवगत कारण और विकास कार्य को धरातल तक पहुंचाएं जिससे कि हर गांव हर एक तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके वहीं पूरे सदन का आभार प्रकट किया गया इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन शुक्ला, मंगल सिंह ,जिलाजीत यादव , एवं प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश शुक्ला, निशांत सिंह, रुचि पांडेय, अर्चना ,अनूप तिवारी ,भारती आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button