काशी सांसद खेल प्रतियोगिता के तैयारियों की मण्डलायुक्त ने की समीक्षा

वाराणसी । काशी सांसद खेल प्रतियोगिता की तैयारियां अन्तिम दौर में है। शनिवार को कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में खेलो बनारस प्रतियोगिता को लेकर बैठक हुई। कमिश्नर ने तैयारियों की जानकारी लेने के बाद विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों से इसमें सहयोग की अपेक्षा की। तथा इस संबंध में उनसे उचित सलाह भी देने को कहा।

मंडलायुक्त ने बनारस लोकसभा के सभी विद्यालयों को इसमें शामिल करने को कहा। मंडलायुक्त ने खेलों के लिए वेन्यू फाइनल करने तथा उनकी उचित साफ-सफाई, रंगाई-पुताई करने को भी कहा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि सांसद खेलो प्रतियोगिता के अंतर्गत इस बार विभिन्न 26 खेलों का आयोजन होना है। जिसमें पंजीकरण 15 से शुरू होकर 30 सितम्बर तक चलेगा। खेलों का आयोजन 15 अक्तूबर से प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम स्तर से शुरू होकर विकास खंड से होते हुए जिले स्तर पर आयोजित होगा। जिसमें बनारस लोकसभा के अंतर्गत तीनों विकास खण्ड सेवापुरी, काशी विद्यापीठ, आराजीलाइन तथा शहरी क्षेत्र के पांचों जोन को शामिल किया गया है।

प्रतियोगिताओं में इस बार सीनियर सिटीजन के लिए अलग से श्रेणी बनायी गयी है। जिसमें उनके लिए मैराथन, योग जैसी प्रतियोगिताओं को लिया गया है। सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट तथा जीतने वाले प्रतिभागियों हेतु उचित इनाम राशि की व्यवस्था की गयी है। विभिन्न आयु वर्ग में अंडर-11, 11 से 14, 14 से 18 तथा सीनियर सिटीजन के लिए केटेगरी निर्धारित है।

Related Articles

Back to top button