अप्रवासी भारतीयों से भरा विमान आज अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेगा

अमेरिका का एक सैन्य विमान देश में अवैध रूप से रह रहे 119 भारतीयों को लेकर आज रात अमृतसर पहुंचेगा. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह डोनाल्ड ट्रंप के पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यहां से निर्वासित किया जाने वाला भारतीयों का दूसरा जत्था होगा.

इस महीने की शुरुआत में अमेरिका का एक सैन्य विमान भारत के विभिन्न राज्यों के 104 अप्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा था. ट्रंप प्रशासन ने अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत इन लोगों को भारत निर्वासित किया था.

अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेगा विमान
सूत्रों ने कहा कि आज अप्रवासीय भारतीयों से भरा विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेगा. इससे पहले जो अप्रवासी भारतीयों को लेकर जो अमेरिकी फ्लाइट आई थी, उसमें 104 लोग थे. यह फ्लाइट ने भी अमृतसर में ही लैंड किया था. उसमें सबसे ज्यादा पंजाब, हरियाणा और गुजरात के अवैध प्रवासी भारतीय थे.

संसद में भी हंगामा
इसको लेकर संसद में खूब हंगामा हुआ था. विपक्ष ने प्रवासीय भारतीयों के हथकड़ी और बेड़ियों से जकड़े जाने का आरोप लगाया था. इस पर सरकार को सफाई देनी पड़ी थी. खुद एस जयशंकर ने संसद में कहा था कि यह प्रक्रिया कोई नई नहीं है. पहले भी अमेरिका अप्रवासियों को डिपोर्ट करता रहा है. उन्होंने साल दर साल डेटा दिखाया था.

अप्रवासियों पर क्या बोले पीएम मोदी
अमेरिकी दौरे पर गए पीएम मोदी ने भी साफ कह दिया कि अवैध रूप से अमेरिका में रहने वाले अपने नागरिकों को भारत स्वीकार करेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने अप्रवासियों के मुद्दे पर अपनी स्पष्ट राय रखते हुए कहा कि यह केवल भारत का मुद्दा नहीं है. यह एक वैश्विक समस्या है. जो लोग अवैध तरीके से दूसरे देशों में रह रहे हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है. जहां तक भारत और अमेरिका का सवाल है, अगर किसी व्यक्ति की भारतीय नागरिकता की पुष्टि हो जाती है और वह अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा है, तो भारत उसे वापस लेने के लिए तैयार है.

Related Articles

Back to top button