नोएडा में सड़कों पर दौड़ती दिखी पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर लगी कार, जांच में जुटी पुलिस

नोएडा। नोएडा में पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर लगी एक कार सड़कों पर दौड़ती नजर आई है। कार का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने कार पर लगी नंबर प्लेट के आधार पर खोजबीन शुरू कर दी है।

18 सेकंड का वीडियो देर रात में बनाया गया है। यूपी16 नंबर की टोयोटा की सफेद रंग की कार सड़क पर जाम में फंसी हुई है। इसी बीच पीछे से चल रही एक कार में बैठे युवक की नजर उस कार के पीछे एक तरफ पाकिस्तानी झंडे के स्टीकर पर पड़ी। उसने मोबाइल से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। एक्स पर पोस्ट इस वीडियो में कहा कि पाकिस्तान का झंडा भारत में अस्वीकार्य है।

कार मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वीडियो में यूपी पुलिस को टैग करते हुए कार स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नोएडा जोन के एसीपी द्वितीय ने एक्स पर जवाब दिया कि कोतवाली फेज-वन पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। वहीं एक व्यक्ति ने टिप्पणी करते हुए एक्स पर लिखा है कि अरे भाई कोई पाकिस्तानी टूरिस्ट हो कैब रेंट पर लिया हो और उस पर पाकिस्तान के झंडे का स्टीकर चिपका दिया हो। खैर ये झमेला यूपी पुलिस देखे।

हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कार किसकी है और कार के पीछे पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर किस मंशा से चिपकाया गया है। एसीपी द्वितीय अरविंद कुमार का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button