गोरखपुर में हुई दर्दनाक हत्या,आरोपी हुआ गिरफ्तार..

मृतकों की पहचान कुबेर मौर्य (72), साधु मौर्य (75) और द्रौपदी देवी (70) पत्वी स्व. कुबेर के रूप में हुई है। नाती रामदयाल मौर्य पर तीनों हत्याओं का आरोप है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मोतीराम अड्डा कोईरान टोला में मानसिक विक्षिप्त नाती ने दो दादा (बाबा) और दादी की फावड़े से मारकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी पर पूरा इलाका दहल उठा।

मृतकों की पहचान कुबेर मौर्य (72), साधु मौर्य (75) और द्रौपदी देवी (70) पत्वी स्व. कुबेर के रूप में हुई है। नाती रामदयाल मौर्य पर तीनों हत्याओं का आरोप है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मोतीराम अड्डा कोईरान टोला में मानसिक विक्षिप्त नाती ने दो दादा (बाबा) और दादी की फावड़े से मारकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी पर पूरा इलाका दहल उठा।

गोरखपुर में खून का रिश्ता हुआ कलंकित, जमीनी विवाद में छोटे भाई को पीटकर  उतारा मौत के घाट- आरोपित गिरफ्तार - Younger brother murder by beaten in  land dispute at gorakhpur

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार भोर की घटना है। मृतकों की पहचान कुबेर मौर्य (72), साधु मौर्य (75) और द्रौपदी देवी (70) पत्वी स्व. कुबेर के रूप में हुई है। नाती रामदयाल मौर्य पर तीनों हत्याओं का आरोप है। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी नाती को गिरफ्तार कर लिया है। झंगहा थाने में उससे पूछताछ हो रही है।

 

Related Articles

Back to top button