सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

नवादा। नवादा जिले के कौआकोल के दुर्गामण्डप परिसर अवस्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी मण्डल के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरुआत भाजपा के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया गया। कार्यशाला में 1 सितम्बर से शुरू हो रहे भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए गए।

कार्यशाला में जिला सदस्यता प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से बीजेपी से जुड़ने का आह्वान किया। बीजेपी पूर्वी मण्डल के अध्यक्ष अजित कुमार वर्मा,उपाध्यक्ष ज्योतिष कुमार,जिला पार्षद अजित यादव आदि ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज भारतीय जनता पार्टी देश ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।

उन्होंने पीएम मोदी के विकास कार्यों एवं भाजपा की नीतियों में विश्वास रखने वाले लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक बूथ से कम से कम 200 लोगों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से बीजेपी का सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमित कुमार,मुन्ना शर्मा,गीता देवी,विजय साव,दिलीप कुमार,अंकित विश्वकर्मा, बालमुकुंद सिंह,सुधीर आदि मौजूद रहे। इसके पूर्व पूर्वी मण्डल के उपाध्यक्ष ज्योतिष कुमार के द्वारा सभी आगत अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button