प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रणव मुर्खजी को याद करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि वे एक अनोखे व्यक्तित्व थे साथ ही पीएम ने प्रणव मुखर्जी के काम और भारत के विकास के लिए उनके उल्लेखनीय योगदान को याद किया
पीएम मोदी ने लिखा कि प्रणब बाबू एक अद्वितीय सार्वजनिक व्यक्ति थे वे एक उत्कृष्ट राजनेता, एक अद्भुत प्रशासक और उनके पास ज्ञान का भंडार था उन्होंने आगे लिखा भारत के विकास में प्रणव बाबू का योगदान उल्लेखनीय है उन्हें सभी क्षेत्रों में सर्वसम्मति बनाने की अद्वितीय क्षमता प्राप्त थी
अमित शाह ने एक्स पर किया पोस्ट
अमित शाह ने मुखर्जी की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक बेहतरीन राजनेता बताया. शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखते हुए प्रणव मुर्खजी के देश के राजनीतिक परिदृश्य में उनके व्यापक योगदान पर प्रकाश डाला शाह ने लिखा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि, एक बेहतरीन राजनेता, प्रणब दा ने राष्ट्रीय प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
अमित शाह ने लिखा भारत के राष्ट्रपति के रूप में, उन्होंने सार्वजनिक जीवन में अपने विशाल अनुभव के साथ सर्वोच्च पद को संपन्न किया, और लोगों के कार्यालय के रूप में इसके लिए एक नई भूमिका तैयार की उनकी स्थायी विरासत हमारे देश का हमेशा मार्गदर्शन करेगी
मल्लिकार्जुन खरगे ने किया प्रणव मुर्खजी को यादव
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रणव मुर्खजी को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए लिखा कि हम भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हैं, पांच दशकों से अधिक समय तक राष्ट्रीय जीवन और कांग्रेस पार्टी में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति, उन्होंने अपने ज्ञान, अनुभव और विविध विषयों की गहन समझ को हर संवैधानिक पद पर लाया
खरगे ने प्रणब मुखर्जी की लाइन भी पोस्ट की जिसमें लिखा भारत की सच्ची कहानी लोगों की साझेदारी है हमारी संपत्ति किसानों और श्रमिकों, उद्योगपतियों और सेवा-प्रदाताओं, सैनिकों और नागरिकों द्वारा बनाई गई है