सैफ अली खान को चाकू मारने वाले आरोपी को पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद 6 महीने पहले बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आया था. वो सीधे मुम्बई में एक हाउस कीपिंग कंपनी में सफाईकर्मी की नौकरी करने लगा था. इसके बाद वो कुछ दिनों तक वहां रहा और अचानक गायब हो गया. 15 दिन पहले वो वापस मुंबई में दिखाई दिया. ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैं कि वो इस बीच कहां रह रहा था? क्या वो बांग्लादेश तो दोबारा नहीं चला गया था? क्या वो वहां से कोई टारगेट लेकर मुंबई वपास आया था.
सवाल क्या मोहम्मद शरीफुल जब मुम्बई में हाउस कीपिंग कंपनी में नौकरी कर रहा था उस दौरान उसने फिल्मी सितारों के घरों की जानकारी ली थी और रेकी कर वीडियो बनाये थे? सवाल ये भी की क्या ये जानकारी वीडियो फोटो वो बांग्लादेश के नंबर 0088 पर किसी हैंडलर से शेयर कर रहा था और उस हैंडलर का इंस्ट्रक्शन ले रहा था?
16 जनवरी को बांग्लादेशी नागरिक मोहमद शरीफुल सैफ अली खान पर रात 2 बजे 2.30 के बीच हमला करता है और 16 जनवरी को घटना वाले दिन ही पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन चौधरी का ट्वीट आता है कि सैफ अली खान अस्पताल में हैं. उन्हें 6 बार उनके घर में घुसने वाले शख्स ने चाकुओं से मारा है. मुस्लिम अभिनेता गंभीर हालात में हैं. हिन्दू महासमाज के बढ़ने के कारण भारत देश में मुस्लिम फिल्मी सितारे सुरक्षित नहीं हैं. उनके जीवन को गंभीर खतरा बना हुआ है. पाकिस्तान को इस मामले में खड़े होकर भारतीय मुसलमानों के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए.
अब बड़ा सवाल ये है कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री को भारत में हुए फिल्मी सितारे के हमले पर इतनी जल्दी और इस भाषा में ट्वीट करने और इस मामले को हिन्दू मुसलमान करने की जल्दबाजी क्यों महसूस हुई?
शरीफुल मोहम्मद जो बांग्लादेशी नागरिक हैं वो 15 दिन पहले बांग्लादेश से आया था यानी वो भारत से क्या बांग्लादेश चला गया था. अपने गांव राजबरिया जिला झालोकठि में कुछ समय रहा? या वो मुम्बई में रेकी करने के बाद आसपास के इलाकों में छिपकर और पहचान बदलकर रह रहा था और मौके की तलाश में था?
ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि अगर मोहम्मद सरीफुल को रॉबरी करने का इंटेंशन ही था तो उसने सैफ के घर से कोई भी वस्तु चोरी क्यों नहीं की? क्यों उसने सीधे सैफ अली खान और उसकी नौकरानियों पर चाकू से हमला किया?
अब इस मामले में विद्देशी नागरिक के भारत में अवैध रूप से घुसने और भारत के एक बड़े फिल्मी सितारे को जान से मारने की कोशिश करने का मामला बन गया है तो स्वाभाविक तौर पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए और महाराष्ट्र एन्टी टेरोरिस्ट स्क्वाड एटीएस भी इस मामले में अपनी तरह से जांच कर सकती है. ये पता लगाने के लिए कि आखिर मोहम्मद शरीफुल किस इरादे से मुंबई आया? उसने कितने फिल्मी सितारों के घर की रेकी की और वो बांग्लादेश में किन-किन लोगों से लगातार संपर्क में था?
साथ ही मुम्बई में उसने अपने रेसिडेंशियल प्रूफ कहां से बनवाये, अपना मोबाइल सिम कार्ड किन दस्तावेजों के आधार पर लिया और कितना सिम कार्ड खरीदा? क्या इस अपराधी ने मुम्बई में और किसी अपराध को अंजाम दिया जो अब तक सामने नहीं आया है?
फवाद चौधरी ने 16 जनवरी को एक्स पर क्या पोस्ट किया?
फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती हैं. अभिनेता उनके घर में घुसपैठिए ने छह बार चाकू से उनपर हमला किया. हिंदुओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे लिखा कि हिंदू महासभा के उदय के बाद से मुस्लिम अभिनेताओं को जान का गंभीर खतरा है. भारतीय मुसलमानों के अधिकारों के लिए पाकिस्तान को उठना ही होगा.