नहर किनारे बगीचे से बोरी में मिला नवजात शिशु

मनियर के लोहटा चट्टी नहर के पास का है मामला

नवजात का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

रक्षक बनी पुष्पा रखने को है तैयार

बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के लोहटा चट्टी के पास नहर किनारे एक बगीचे में बुधवार की सुबह करीब 6 बजे बोरी में नवजात शिशु के मिलने से सनसनी फैल गयी। फिलहाल नवजात शिशु का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा हैं। जहां नवाजत शिशु की​ स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार लोहटा चट्टी के पास नहर किनारे एक बगीचे में बोरी के अंदर रखकर एक नवजात शिशु को किसी ने फेंक दिया था। बुधवार की सुबह वहां से गुजर रहीं पुष्पा देवी नाम की महिला को बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। वह तत्काल मौके पर पहुंची और बोरी का मुंह खोला तो नवजात शिशु देखकर सन्न हो गयी। बोरी में नवजात शिशु जिंदा अवस्था में मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवाजत शिशु की रक्षक पुष्पा देवी के देखरेख में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गई। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में नवाजत शिशु का इलाज चल रहा है। जहां स्थिति सामान्य बतायी जा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने बताया कि लोहटा चट्टी के पास नवजात शिशु मिला है। जिसका कागजात तैयार कर चाइल्ड केयर सेंटर को सौंप दिया गया। वहीं महिला पुष्पा देवी नवाजत शिशु की देखभाल एवं रखने के लिए इच्छुक है। अस्पताल के कागजात में नवजात शिशु का नाम लक्ष्मी रखा गया है। वहीं मां का नाम पुष्पा देवी पत्नी दसई राजभर निवासी लोहटा दर्ज है।
…………………………….
स्लग— बोरी में नवजात शिशु जिंदा अवस्था में मिली
स्लग— नवजात शिशु का नाम लक्ष्मीजी रखा गया हैं

बोरी में नवाजत शिशु को देख पुष्पा देवी हो गयी सन्न

Related Articles

Back to top button