रुपईडीहा। एसएसबी 42वी वाहिनी की रुपईडीहा बीओपी के जवानों ने नेपाल से रुपईडीहा आते समय बुधवार की शाम लगभग 6 बजे जांच के दौरान एक नेपाली महिला को 2 किलो 2 सौ ग्राम चरस सहित गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस को सौंपा है।
उक्त जानकारी देते हुए एसएसबी 42वी वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि रुपईडीहा बीओपी के इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार सिंह, एएसआई सदानंद कलिटा आदि के साथ महिला कांस्टेबल सत्यवती, पूजा कुमारी, दीपा कलिटा, डॉग हैंडलर अनय कुमार व रिंकी नेपाल से आने वाले लोगो की सघन जांच कर रहे थे। जांच के दौरान एक नेपाली महिला के पास से 2 किलो 2 सौ ग्राम चरस बरामद हुई है। महिला को कैम्प कार्यालय लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मुझे यह चरस भारत मे देना है। पकड़ी गई महिला की पहचान 45 वर्षीया सीता घर्ती पत्नी वरिन घर्ती निवासिनी गांव सभा पुट्ठा उत्तर गंगा वार्ड नं 5 जिला रुकुम के रूप में हुई है। महिला के विरुद्ध रुपईडीहा थाने में एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर माननीय न्यायालय भेज दिया है।