जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने हेतु प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

बदायूं – जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया तथा जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकीय असंतुलन जैसी भीषण समस्याओं से उत्पन्न हो रहे संभावित गृह युद्ध के खतरे को रोकने के लिए एडीएम प्रशासन रेनू सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जिला अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया की अंधाधुंध संतान उत्पत्ति करने की प्रवृत्ति पर रोक लगनी चाहिए और जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर भारत की आर्थिक सामाजिक दृष्टि से विकसित भारत का संकल्प पूरा करें जिला अध्यक्ष ने बताया की जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने हेतु समय रहते आवश्यक कदम न उठाए जाने की स्थिति में निकट भविष्य में विधायक एवं सांसदों सहित महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधियों के घेराव कि योजना पर भी संगठन में विचार चल रहा है

जिला महासचिव एवं कार्यालय प्रमुख गोविंद राणा ने कार्यकर्ताओं को बताया कि भारत की बढ़ती हुई जनसंख्या निकट भविष्य में बहुत ही दुखदाई साबित होने जा रही है प्राकृतिक संसाधन जल, जंगल ,जमीन, वायु सहित हर तरफ से मानव संसाधन जनसंख्या के आधार पर काम होते जा रहे हैं जो निकट भविष्य में गृह युद्ध का दृश्य साफ दिखाई दे रहा है जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा विगत लगभग 11 वर्षों से हजारों छोटी बड़ी सभाएं धरना प्रदर्शन सांसद संवाद कार्यक्रम राष्ट्रपति जी सहित महत्वपूर्ण लोगों से भेंट कर राष्ट्रियव्यापी अभियान चलाया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं संगठन के मुख्य संरक्षक डा इंद्रेश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 125 सांसदों का समर्थन प्राप्त है ज्ञापन सौंप ने वालों में सोमवीर शर्मा, संजीव तिवारी, श्यामबेष सिंह, सिपट्टर सिंह, अमित शर्मा, विनोद कुमार सिंह , मुकेश उपाध्याय, महेश चंद्र सत्यवीर प्रधान, किसनपाल चौहान, अरविंद सक्सेना, महावीर सिंह,मोनू, राजेश सिंह गोमद शर्मा, रवि सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button