शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संगठन ने की बैठक, सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर : कस्बा कुरारा में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाइ की बैठक संपन्न हुई। जिसमें शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बैठक हुई और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।
ब्लाक इकाइ के अध्यक्ष रघुराज कुटार के नेतृत्व में महामंत्री अनुराग सिंह, विजय गुप्ता, घनश्याम, विजय गुप्ता, रणजीत सिंह, गौरव नामदेव, जीतेंद्र श्रीवास, धर्मेंद्र समेत अन्य शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा कि विद्यालयों में छात्र छात्राओं की कम उपस्थिति होने पर जिन सभी अध्यापकों, शिक्षामित्र, अनुदेशकों का वेतन रोका गया है। उनका वेतन तत्काल बहाल किया जाए। वेतिन बाधित चेतावनी नोटिस आदेश को रद्द किया जाए। कंपोजिट विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय की आईवीआरएस अलग अलग काल आने के लिए विभाग द्वारा कार्य कराया जाए। आईवीआरएस काल में संख्या देने के बाद प्रेरणा पोर्टल पर आईवीआरएस डाटा गलत प्रदर्शित है बीआरसी स्तर से ठीक कराया जाए। डीए, बोनस व एरियर आदि का भुगतान किया जाए। बीआरसी में समय से सूचना व डाक जमा करने के बाद भी पुन: सूचना मांगी जाती है इसका निराकरण किया जाए। विभाग द्वारा सूचना व डाक मांगने से पहले बीआरसी स्तर पर पूरी जानकारी देने के लिए बैठक करके सभी को जानकारी दी जाए। इन सभी मांगों के निराकरण की शिक्षकों ने मांग की।

Related Articles

Back to top button