मॉर्निंग वॉक का वीडियो बनाने से मना करना एक शख्स को पड़ा भारी

बाँदा। मॉर्निंग वॉक का वीडियो बनाने से मना करना एक शख्स को भारी पड़ा।आरोपित ने पहले अवस्थी चौराहा पर मारापीटा।इसके बाद घर में घुसकर हमलाकर दिया। यहाँ उसका मोबाइल भी छीन ले गए।तीन नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ डकैती सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज
मर्दननाका निवासी राजेश कुमार रुपौलिहा के मुताबिक,सुबह कुत्ते को लेकर मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। अवस्थी चौराहा पहुंचे ही थे कि छिपटहरी निवासी शेरू,इमरान और उसका भाई जावेद मिला। मॉर्निंग वॉक के समय कुत्ते को टहलाने का वीडियो बनाने लगे।वीडियो बनाने से मना किया तो तीनों ने मारना शुरू कर दिया। आरोपित तीन अन्य के साथ घर पहुंच गए।घर में घुसकर मारने-पीटने लगे। मोबाइल छीन लिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गये,तब आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गये।पीड़ित ने मामले की तहरीर शहर कोतवाली में दी,जिसपर एफआईआर दर्ज हुई।

Related Articles

Back to top button