उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड की जांच में चौंकाने वाला बड़ा खुलासा हुआ है जांच में पता चला है कि चार लोग सॉल्वरों की मदद से सब इंस्पेक्टर (दारोगा) बन गए, जिसमें एक महिला भी शामिल है बोर्ड ने इन चारों लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इन चारों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है ये मुकदमा हुसैनगंज थाने में भर्ती बोर्ड की इंस्पेक्टर की ओर से दायर कराया गया है
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से उप निरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती 2020-21 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई थी, जिसमें यह सभी आरोपी सॉल्वर की मदद से परीक्षा में बैठे थे
इससे पहले भर्ती परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट में रिट याचिका संदीप परिहार व 28 अन्य बनाम यूपी राज्य एवं अन्य दाखिल की गई इसके बाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के निर्देश अनुसार, भर्ती बोर्ड स्तर पर उच्च स्तरीय कमेटी बनाने के बाद जांच शुरू की गई थी
जांच के दौरान गौरव कुमार, मालती देवी,निर्भय और रोहित ने अपनी जगह किसी सॉल्वर को बैठकर परीक्षा दी थी जिसके बाद उनका भर्ती में चयन हुआ था