सड़क के किनारे धधक रहे कूड़े के ढेर बन सकते हैं बड़ी मुसीबत  

आलोक तिवारी
निष्पक्ष प्रतिदिन
मडियांव लखनऊ:
ग्रामीण इलाकों में प्रशासन प्रचार प्रसार कर खेतो में पराली न जलाने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक कर तरह तरह की सख्ती बरतती है वही यूपी की राजधानी लखनऊ में सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर हर समय जलते देखे जा सकते हैं जिससे वायु मण्डल दूषित हो रहा है।आग उगल रही भीषण गर्मी में तेज हवाओं के चलते किसी भी समय आगजनी जैसी बड़ी घटना हो सकती है। 

बताते चले कि थाना मडियांव छेत्र के यादव चौराहा व आयी एम चौराहे के बीच मे सर्विस रोड के किनारा कूड़ा घर बन गया है यहां पर कूड़े के बड़े ढेर लगे हैं जिसमे हर समय आग की बड़ी बड़ी लपटे निकलती है आग उगलती भीषण गर्मी में जलते कूड़े में तेज हवाओं के साथ वायु मण्डल दूषित होता है वही हर समय बड़ी घटना होने की आशंका बनी हुई है इस गम्भीर प्रकरण पर सम्बंधित विभाग नजर नही पड़ रही है। 

Related Articles

Back to top button