गौरीगंज अमेठी। सरकार द्वारा लाखों की लागत से बनवाए गए सचिवालयों मे ताला लगा रहने के चलते ग्रामीणों को अभिलेख संबंधित कार्य कराना टेढी खीर बन चुका है वहीं जिम्मेदार अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए हैं ।
जगदीशपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत मरौचा तेतारपुर, इटरौर, शेखपुर,बाबूपुर सरैयां,उरुवा आदि दर्जनों ग्रामों मे स्थित ग्राम सचिवालयों मे ताला जडे रहने के चलते ग्रामीण जनता नकल खसरा खतौनी आयुष्मान कार्ड आदि अभिलेख आन लाइन कार्य कराने के लिए दर दर भटक रही है जब सचिवालय जाते हैं तो वहां ताला जडा देखकर उल्टे पैर लोग लौट कर प्राइवेट जनसेवा केंद्रों पर कार्य कराने को मजबूर हैं।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान से शिकायत करने के बाद जवाब मिलता है कि ब्लाक जाकर सचिव से बात करो और जब वहां पहुंचते हैं तो सचिव के कमरे मे ताला झूलता रहता है घंटो इंतजार करने के पश्चात उनके प्राइवेट सहयोगी बताते हैं कि सचिवालय जाओ वहां पर सचिव मिलेंगे। गौरतलब हो कि जिम्मेदार अधिकारियो की उदासीनता के चलते बंद पडे सचिवालयों के कारण चक्कर काट रही मजबूर जनता परेशान होकर सरकार की दुहाई दे रही है यदि आला अफसरों ने गौर ना किया तो सरकार की मंशा पर पानी फिर सकता है ।इस सम्बंध मे जिला विकास अधिकारी से जब बात की गई तो उन्होने खण्ड विकास अधिकारी से बात करने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड लिया ।