इंसेट
मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से पहुंचेंगे अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण
हालदार
पीलीभीत। कई दिनों से बंगाली महासम्मेलन की तैयारी जोरों शोरों से गांव-गांव में हो रही हैं।आज महासम्मेलन पूरी तैयारी के साथ बंगाली समुदाय का महासम्मेलन आयोजित होगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुरेश राहा ने बताया बंगाली महासम्मेलन कलीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम मटैया लालपुर रमनगरा आयोजित होगा जिसमें सभी बंगाली समाज के शुभचिंतको प्रतिनिधियों समाज सेवियों बुजुर्गों माताओं बहनों व युवा भाइयों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।उन्होंने बताया कि हमारी वर्षों पुरानी मांग अनुसूचित जाति के लिए हम सबको 11 फरवरी 2024 दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे मटैया लालपुर रमनगरा शारदा सागर डैम टीन झाला के नीचे हम सबको भारी से भारी संख्या में एकत्रित होना है।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण हालदार होगे हमारे बीच हम सब की समस्या सुनते हेतु पहूंच रहे हैं।हम सबको एकत्रित व संगठित होकर उनके समक्ष अपने बंगाली समाज की दर्द को बयां करना है। कार्यक्रम की रूपरेखा कई दिनों से पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय विश्वास, प्रधान विवेकानंद सरकार,प्रधान रामजीवन,अजय वैध,सुरेश राहा क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमनगरा,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुकुमार गाईन,ग्राम प्रधान शंकर राय,चीफ फार्मासिस्ट सुशांत हलदार, पूर्व प्रधान आशीष राय सहित सैकड़ो लोग अंजाम दे रहे हैं।