फर्जी वेबसाइट बनाकर होटलों की फोटो लगाकर बुकिंग के नाम पर मोटी रकम वसूलने वाला गिरोह वाला गिरफ्तार

महाकुंभ मेला की फर्जी वेबसाइट बनाकर टेंट और होटल की बुकिंग करने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वाराणसी की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में वेबसाइट बनाने का कार्य करते हैं। इनके पास से पुलिस ने तीन लैपटॉप, दो मोबाइल और छह एटीम कार्ड बरामद किया है। पुलिस इनकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी। प्रयागराज शहर के बड़े होटलों की फोटो लगाकर यह बुकिंग करके लोगों से मोटी रकम वसूल कर रहे थे।

बता दें कि महाकुंभ में शहर के नामी होटल में बुकिंग के नाम पर आए दिन पर्यटकों को ठगी को शिकार बनाया जा रहा है। होटल कान्हा श्याम के नाम से भी चल रही फर्जी वेबसाइट को लेकर साइबर पुलिस को पता चला। पुलिस की जांच में पाया गया कि यह साइट हरियाणा से ऑपरेट की जा रही है।
विज्ञापन

16 दिसंबर को होटल कान्हा श्याम के महाप्रबंधक रुपेश कुमार सिंह ने उनके होटल के नाम से फर्जी वेबसाइट kanhashyam.hotelallahabad.com बनाकर बुकिंग करने पर सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया था। मामले की जांच साइबर पुलिस कर रही है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने डोमेन कंपनी को मेल के माध्यम से पूछा था कि उक्त वेबसाइट किस शहर से संचालित हो रही है। साथ ही होस्ट करने वाले के बारे में भी जानकारी मांगी गई थी।
अबतक 54 वेबसाइट को बंद करने का दावा

नवंबर माह में महाकुंभ में टेंट बुकिंग के नाम पर kumbhcottagebooking.com, kumbhcottagebooking.com, kumbhcottagebooking.com आदि वेबसाइट से ठगी की शिकायत मिलने पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था। वहीं, अब साइबर पुलिस का दावा है कि फर्जी वेबसाइट से चल रहे ठगी के खेल को बंद कर दिया गया है। अब तक लगभग 54 वेबसाइट बंद की गई हैं।

आप इस तरह पहचानें फर्जी वेबसाइट

-यूआरएल की अच्छी तरह से जांच कर लें

-वेबसाइट का यूआरएल “https://” से शुरू हो रहा हो, लॉक आइकन हो।

-केवल सरकारी या प्रमाणित एजेंसियों से ही बुकिंग करें।

  • वेबसाइट या व्हाट्सएप से मिले एपीके फाइल को डाउनलोड न करें।

Related Articles

Back to top button