हमीरपुर : सुमेरपुर स्थित श्री गायत्री तपोभूमि में गुरुवार को यज्ञवेदी प्रांगण में 35 बटुकों का उपनयन संस्कार संपन्न कराया गया। माताओं बहनों ने उन्हें भिक्षा देकर काशी अध्ययन के लिए रवाना किया। जिन्हें कस्बे के समाजसेवियों ने रोक कर कस्बे में ही शिक्षा ग्रहण करने का आग्रह किया।
संस्कृत विद्यालय के पूर्व प्राचार्य पं.माधवानारायण शास्त्री एवं पं. बलदेव प्रसाद शास्त्री के नेतृत्व में आचार्य उमादत्त शुक्ल शास्त्री ने विधि विधान के साथ 35 बटुकों का उपनयन संस्कार संपन्न कराया। उपनयन संस्कार के दौरान सभी को माताओं व बहनों ने भिक्षा देकर अध्ययन के लिए काशी रवाना किया। तब इनको कस्बे के समाजसेवी पुनीत पालीवाल,नवलकिशोर शुक्ला,अजय द्विवेदी,अखिलेश तिवारी व आदित्य अवस्थी ने रोककर कस्बे के संस्कृत विद्यालय में अध्ययन करने का आग्रह किया। इस पर सभी बटुक मान गए। इस मौके पर तपोभूमि के महंत स्वामी सुखानंद महाराज,अरुण कुमार दुबे उर्फ पप्पू भैया,कैलाश द्विवेदी, संतोष सिंह,रामविलास गुप्ता, मुन्नीलाल अवस्थी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।