पीलीभीत। शासन द्वारा दिए निर्देशों के क्रम में आशा सम्मेलन मंडी समिति परिसर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जितिन प्रसाद केंद्रीय राज्य मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिकस एवं सूचना प्रौद्योगिकी भारत सरकार विशिष्ट अतिथि संजय सिंह गंगवार राज्य मंत्री गंना एवं चीनी मील उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर दलजीत कौर जिला पंचायत अध्यक्ष, संजीव प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष पीलीभीत,आस्था अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष, सभ्यता वर्मा ब्लॉक प्रमुख मरौरी,जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, विशेष अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सिटी मजिस्ट्रेट एवं समस्त तहसीलों के अप जिलाधिकारी उपस्थित थे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अध्यक्षता में सर्वप्रथम केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के द्वारा के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना किया गया श्रेष्ठ कार्य करने वाली आशाओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार अतिथियों के द्वारा वितरित किया गया है।राज्य मंत्री के द्वारा आशाओं के कार्यों की सराहना की गई।
केंद्र राज्य मंत्री के द्वारा आशाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कॉविड के दौरान उनके उत्तम कार्यों की सराहना करते हुए कोविद के दौरान उनकी उत्तम कार्यों का उल्लेख किया गया एवं उनके लिए केंद्र के माध्यम से विभिन्न योजनाओं को लाने का आश्वासन दिया गया आशा एवं आशा संगिनी के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया इसके साथ-साथ विभागीय अधिकारियों के द्वारा स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में आशाओं को बताया गया है।कार्यक्रम का समापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सभी का धन्यवाद प्रस्ताव किया गया एवं आशाओं के उत्तम कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें जनपद को और श्रेष्ठ बनाने हेतु और कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया है।