मुरादाबाद में अचानक तेज आंधी के साथ छाया अंधेरा, हुई बारिश

मुरादाबाद । जनपद में सोमवार की सुबह अचानक तेज आंधी के साथ अंधेरा छा गया और देखते ही देखते मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। आंधी और बारिश से मौसम ने एकदम करवट बदल ली और शीत ऋतु शीघ्र आने का संकेत दे दिया।

जनपद में सोमवार सुबह 11 बजे अचानक तेज हवा चलनी शुरू हो गई और अंधेरा छा गया। देखते ही देखते ताबड़तोड़ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश अपराह्न दो बजे तक जारी रही। राजकीय इंटर कॉलेज में मौसम प्रयोगशाला प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि अचानक मौसम में हुए इस बदलाव से मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह बीते एक सप्ताह में औसतन अधिकतम तापमान से लगभग 04 डिग्री सेल्सियस कम है। औसतन न्यूनतम तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। जिले में 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है।

Related Articles

Back to top button