जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले के जालोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले के जालोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. पिछले 3 दिनों से सेना की तरफ से आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा बलों की तरफ से इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पिछले दिनों सेना के जवान की मौत के बाद आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

गोलीबारी के दौरान घायल हुए एक जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां जवान ने दम तोड़ दिया. अधिकारियों के मुताबिक रविवार शाम करीब 7 बजे यह अभियान शुरू हुआ. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोमवार को आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया. मारे गए सैनिक का ड्रोन फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस लोगों से ऐसे वीडियो शेयर न करने की अपील की है. इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने कहा कि राज्य की सुरक्षा संबंधित जानकारी से खिलवाड़ न करे.

3 दिनों से चल रहा अभियान
सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम अंधेरा बढ़ने के बाद जालोरा के गुज्जरपति इलाके में चल रहा ऑपरेशन रोक दिया गया था. जिसे मंगलवार सुबह दोबारा चालू किया गया है. आतंकियों को भागने से रोकने के लिए हर चेक प्वाइंंट और एंट्री-एग्जिट पर सेना के जवान तैनात हैं. ताकि किसी भी हालत में आतंकवादी यहां से बाहर न जा पांंए. इसके अलावा 26 जनवरी को देखते हुए भी सेना खासी एक्टिव है. यह अभियान बीते 3 दिनों से लगातार जारी है.

पूरे इलाके को किया गया सील
सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है. अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों को पकड़ने या खत्म करने तक ऑपरेशन जारी रहेगा. सुरक्षाबलों ने स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने और इलाके से दूर रहने की सलाह दी है.

सोपोर एनकाउंटर में आतंकी ढेर
इससे पहले 9 नवंबर को सोपोर इलाके में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था. कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बताया कि बारामूला के रामपोरा सोपोर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर तलाशी अभियान शुरू हुआ था. इसी दौरान गोलीबारी शुरू हुई और जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया.

Related Articles

Back to top button