व्यापारी की पत्नी को जिलाधिकारी नो सौंपी दस लाख रूपये की चेक

हमीरपुर : बुधवार को जिलाधिकारी राहुल पांडेय के द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यापारी की पत्नी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत दस लाख रुपये के चेक दी गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत व्यापारियों को लाभ मिलता है जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो और जीएसटी (केंद्र एवं राज्य दोनो) में पंजीकृत हो और यदि उनकी दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है तो उनके आश्रित को 10 लाख की धनराशि दी जाती है। बीती 29 अप्रैल 2022 को सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यापारी स्व.अमित कुमार की पत्नी नीलम गुप्ता के द्वारा जुलाई 2023 में बीमा दावा प्रस्तुत किया गया है। जिलाधिकारी एवं संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्यकर द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में व्यापारी की पत्नी नीलम गुप्ता को दस लाख रूपये का चेक दिया गया है। इस मौके पर उपायुक्त राज्यकर कृष्ण प्रकाश, सहायक आयुक्त राज्यकर रामनरेश सिंह व अविनाश साहू मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button