अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी के दूध के दाम (3 जून 2024) से बढ़ा दिए गए हैं। मदर डेयरी ने कीमतों में बढ़ोतरी की वजह पिछले 15 महीनों में लागत में वृद्धि को बताया है। सभी प्रकार के दूध की कीमतों में वृद्धि सोमवार (तीन जून) से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के साथ-साथ अन्य बाजारों में भी लागू हो गई है।
गौर करने वाली बात है कि देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने रविवार (2 जून) रात को दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। सबसे बड़ी बात है कि महंगाई का यह झटका लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद लगा है।
मदर डेयरी ने बयान में कहा,‘‘3 जून 2024 से सभी परिचालन बाजारों में अपने तरल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर रही है।’’