नितीश सरकार का बड़ा फैसला…

पटना। बिहार में सियासी हलचल तेज है। इसी बीच नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कई जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं। राजधानी पटना के डीएम भी बदले गए हैं। शीर्षत कपिल अशोक को पटना का डीएम बनाया गया है। वहीं, सुब्रत कुमार सेन मुजफ्फरपुर के डीएम बनाए गए हैं।

वहीं, मो. मकसूद आलम, माननीय मुख्यमंत्री के आप्त सचिव को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, गोपालगंज के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट -2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें गोपालगंज जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।

चन्द्रशेखर सिंह समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, पटना (अतिरिक्त प्रभार-बंदोबस्त पदाधिकारी, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष सचिव, मुख्य मंत्री सचिवालय, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

चन्द्रशेखर सिंह अगले आदेश तक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन (जीविका) प्रोत्साहन सोसाइटी सह राज्य मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण जीवकोपार्जन सह आयुक्त स्व-रोजगार, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना / प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पथ विकास निगम, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

रजनीकान्त, मुख्य महाप्रबंधक, बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, लखीसराय के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा 20 के तहत उन्हें लखीसराय जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।

यह अधिसूचना दिनांक 31.01.2024 के अपराह्न से प्रभावी होगी।

नवल किशोर चौधरी, समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, गोपालगंज (अतिरिक्त प्रभार-बंदोबस्त पदाधिकारी, गोपालगंज) को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, भागलपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसी तरह कुल 48 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

बता दें कि मंगलवार को भी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। तबादले की सूची में उन अधिकारियों के नाम भी थे जिन्हें हाल ही में आईएएस में प्रोन्नति मिली है।

Related Articles

Back to top button