मध्यप्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस के राहुल गांधी पर बड़ा हमला…

योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री विधानसभा चुनावों के प्रचार में जुटे हुए हैं. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में वे पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. सीएम योगी इन दिनों मध्य प्रदेश में धुआंधार चुनावी सभाएं कर करे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. सीएम योगी आदित्यनाथ के बुधवार को कहा कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है. 

“बुरी तरह हार रही है कांग्रेस” 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पन्ना के अजयगढ़ में आयोजित जनसभा में कहा, “मुझे कल एक चित्र देखकर संतुष्टि हुई कि राहुल गांधी केदारनाथ की यात्रा पर गए हैं. उन्हें पहले से विश्वास हो गया है कि विधानसभा के सेमीफाइनल में कांग्रेस बुरी तरह से हार रही है, इसलिए मैदान छोड़कर भाग चुके हैं.”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के समय उत्तराखंड में त्रासदी आई थी. केदारनाथ पूरी तरह तहस-नहस हो गया था. कांग्रेस की सरकार में लोग कई दिनों तक परेशान थे, लेकिन कांग्रेस ने किसी की सुध नहीं ली. उन्होंने कहा कि तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार से कहा था कि मुझे सेवा का अवसर दीजिये लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नरेंद्र मोदी को जैसे अवसर मिला उत्तराखंड और केंद्र सरकार, दोनों ने मिलकर आज केदारनाथ को भव्य स्वरूप दिया है.

योगी आदित्यनाथ -कांग्रेस को बताया समस्या
राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छा लगा राहुल गांधी अपने संकट के समय केदारनाथ गए. कांग्रेस हार रही है, इसलिए मुश्किल के वक़्त राहुल गांधी केदारनाथ में रहकर प्रार्थना कर रहे हैं. जनपद निवाड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हर गरीब को राशन की सुविधा मिले ये कांग्रेस भी कर सकती थी. लेकिन ऐसा नहीं किया. हर गरीब के पास सिर ढकने के लिए छत हो ये कांग्रेस की सरकार कर सकती थी. लंबे समय तक कांग्रेस ने प्रदेश में शासन किया. लेकिन डबल इंजन की बीजेपी सरकार ने ये सब किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को समस्या बताते हुए कहा कि आतंकवाद कांग्रेस की देन है. अंतर साफ है एक समस्या तो दूसरा समाधान है.

योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार कर रही है. पार्टी के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 नवंबर को नरसिंहपुर जिले के करेली में जनसभा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक समस्या है, जिसने देश का बंटवारा कराया. नहीं तो आज भी भारत अखण्ड रहता. योगी आदित्यनाथ नरसिंहपुर विधानसभा से प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सहित जिले के सभी बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थंन में सभा करने यहां आए थे. करेली में उन्होंने अयोध्या में भगवान राम के बहुप्रतीक्षित श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने केदारनाथ, महाकाल लोक, काशी विश्वनाथ सहित अयोध्या के राम मंदिर के लिए प्रधानमंत्री के कदम को सार्थक बताया.

योगी आदित्यनाथ कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर समस्या का समाधान हो गया है. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हार का पूर्वाभास हो गया है इसलिए राहुल गांधी केदारनाथ दर्शन करने गए हैं. उनके इस दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि नरसिंहपुर के करेली में क्रांति और अध्यात्म की धरती पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरे व नरसिंहपुर जिले की सभी विधानसभा सीटों के बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित किया. मैं उनके प्रति आभार और कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं.

Related Articles

Back to top button