मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एअर इंडिया के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी

एअर इंडिया की मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एक फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया उसके बाद इस विमान को आनन-फानन में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंट कराया गया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उसकी जांच की जा रही है हालांकि अभी तक विमान से किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की बात सामने नहीं आई है बताया जा रहा है कि जैसे ही विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली, उसके बाद विमान को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया. उसके बाद यात्री और क्रू मेंबर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान की लैंडिंग कराई गई और उसकी जांच की जा रही है

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने दी जानकारी
विमान की लैंडिंग के बाद एअर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि 14 अक्टूबर को मुंबई से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रहे AI119 फ्लाइट को एक विशिष्ट सुरक्षा अलर्ट मिला उसे देखते हुए सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर इसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया सभी यात्री उतर चुके हैं और वे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल पर हैं

अगस्त में भी मिली थी विमान में बम की धमकी
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब एअर इंडिया या फिर किसी अन्य एयरलाइंस के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो इससे पहले 22 अगस्त को एअर इंडिया के एक विमान को बम की धमकी मिली थी ये विमान मुंबई से तिरुवनंतपुरम पहुंचा था उसके बाद एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी. इस विमान में कुल 135 यात्री सवार थे जानकारी के मुताबिक, एअर इंडिया की AI 657 फ्लाइट को एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराने के बाद इसे आइसोलेशन बे में रखा गया था उसके बाद विमान से सभी 135 यात्रियों और चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था

एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंड
इस घटना के बाद एयरपोर्ट ने एक बयान जारी कर बताया था कि एअर इंडिया की मुंबई से तिरुअनंतपुर की फ्लाइट AI 657 को 22 अगस्त, 2024 को 7.30 बजे बम की धमकी मिली उसके बाद तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट पर 7.36 बजे फुल इमरजेंसी घोषित की गई उसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई जहां विमान को आइसोलेशन बे में खड़ा किया गया

इंडिगो फ्लाइट को भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में देश की कई एयरलाइंस के विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है. हालांकि इन मामलों में किसी में भी कोई संदिग्ध वस्तु जांच में नहीं मिली इसी साल जून में भी चेन्नई से मुंबई जा रहे इंडियो को एक विमान को बम की धमकी मिली थी. इसके बाद इस विमान की मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी इस विमान में 172 यात्री सवार थे

Related Articles

Back to top button