मिहींपुरवा के बीएसएनल दूरभाष केंद्र से ₹100000 का 2G केबल काट ले गए चोर,, नेटवर्क बाधित थाने में दी तहरीर

मिहींपुरवा बहराइच – मिहींपुरवा में चोरी की वारदात को लेकर चर्चा गर्म है। यहां पर बीएसएनल दूरभाष केंद्र से चलते नेटवर्क में केबल काट ले गये चोर, चोरी के 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक चोरों का पता नहीं लगा सकी, केबल चोरी से क्षेत्र में संचार सेवा प्रभावित है ।
थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे के कुडवा मोड के पास स्थित बीएसएनएल के दूरभाष केंद्र में मंगलवार को चोर 2G नेटवर्क का 6 केबल काट कर ले गए, जिसकी लंबाई 40 मीटर है व लागत ₹100000 बताई जा रही है। जेटीओ प्रशांत सागर गुप्ता ने बताया कि वह अपने साथी प्राइवेट कर्मचारी चंद्रशेखर के साथ मंगलवार की दोपहर को गिरजापुरी सिंचाई कॉलोनी 3G नेटवर्क सही करने गए थे, शाम 6:30 महिला कर्मचारी भी दूरभाष केंद्र से ड्यूटी कर चली गई, गिरजापुरी से मिहींपुरवा लौटते समय उन्हें रात के 8:00 बज गए, उसके बाद मिहींपुरवा के एक होटल पर खाना खाकर जब वह रात 9:15 बजे दूरभाष केंद्र पहुंचे। तो देखा की तार बिखरे पड़े हैं, 2G की 6 केबिल लगभग 40 मीटर कीमत लगभग ₹100000 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। चोरी की सूचना जेटीओ ने उच्च अधिकारियों को दी साथ ही चोरी की तहरीर थाना मोतीपुर में दी है। बता दे की घटना के तीसरे दिन तक चोरी का पर्दाफाश नहीं हो सका, घटना से पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। वही चोरी से 2G नेटवर्क भी बाधित है जिससे उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button