बाइक सवार दंपती से 2.53 लाख की लूट, बदमाशों ने पति को पीटा…सिर पर ईंट से कई वार, जांच में जुटी पुलिस

उन्नाव जिले में लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर लुटेरों ने दंपती से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कुड़वाखेड़ा गांव के पास भाई को राखी बांधकर पति के साथ महिला घर जा रही थी। तभी बाइक सवार तीन लुटेरों ने ओवरटेक कर रोक लिया और महिला का जेवर लूटने लगे। पति ने विरोध किया, तो उसके सिर पर ईंट से कई वार कर दिए।

इसके बाद मरणासन्न हालत में उसे सड़क पर फेंक तीन हजार की नकदी, करीब ढाई लाख के जेवर और पति-पत्नी दोनों के एंड्रॉयड फोन लेकर बांगरमऊ की ओर भाग निकले। घटना के बाद पत्नी राहगीरों से मदद मांगती रही, लेकिन किसी ने गाड़ी तक नहीं रोकी। इसके बाद में एक कार सवार दोनों को स्वास्थ्य केंद्र ले गया। वहां से अपने फोन से घर वालों के साथ पुलिस को बताया।

घटना की सूचना से हड़कंप मच गया। रात में ही एसपी, सीओ और दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं। आसीवन थानाक्षेत्र के गांव कुड़वाखेड़ा गांव निवासी रोहित (28) पुत्र रामतेज पत्नी ज्योति (23) को बाइक से लेकर रक्षाबंधन पर्व पर सोमवार को माखी थानाक्षेत्र के पुरवा गांव अपनी ससुराल आए थे।राखी बांधने के बाद देर रात कुड़वाखेड़ा वापस लौट रहे थे।

लखनऊ- बांगरमऊ मार्ग पर गांव की मोड़ से पहले बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। दो लुटेरों ने रोहित को पकड़ लिया, जबकि एक ने ज्योति से उसके गहने उतरवा लिए और दोनों के पास रहे एंड्रॉयड फोन भी छीन लिया। पति रोहित ने जब इसका विरोध किया, तो उसके सिर पर ईंट से कई वार कर दिए।

मरणासन्न हालत में उसे छोड़ लुटेरे बांगरमऊ की ओर भाग निकले। फोन न होने से पत्नी ज्योति ने गुजर रहे लोगों से मदद मांगी, लेकिन उसकी मदद किसी ने नहीं की। करीब पौन घंटे बाद एक कार सवार ने रोका और दोनों को मियांगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पीड़िता ने गाड़ी चालक के ही फोन से ससुराल वालों को सूचना दी। घर वाले अस्पताल पहुंचे और पुलिस को बताया।
पति को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया

रात में ही आसीवन थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ पीड़ितों के बयान दर्ज किए। पीड़िता के मुताबिक लुटेरे उसकी झुमकी, मांग टीका, मंगलसूत्र, नथनी, हाफ पेटी, पायल, दो मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये लूट ले गए। रात 12 बजे सीओ अरविंद चौरसिया और रात 2 बजे एसपी सिद्धार्थशंकर मीना भी स्वास्थ्यकेंद्र पहुंच जानकारी ली। पति को होश न आने पर स्वास्थ्य केंद्र से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। उसके होश आने के बाद ही यह पता चलेगा कि लुटेरे उसका क्या ले गए। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि जांच चल रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होगा।
रात भर चेकिंग, नहीं मिले लुटेरे लूट के बाद युवक को मरणासन्न करने की खबर मिलते ही सीओ ने माखी थानाध्यक्ष सफीपुर कोतवाल को भी स्वास्थ्य केंद्र भेजा, ताकि परिजन किसी प्रकार का बवाल न कर सकें। इसके साथ फतेहपुर चौरासी के तकिया चौराहा, सफीपुर, मियागंज, हुलासी कुआ चौराहा, बेहटामुजावर और बांगरमऊ में वाहनों की चेकिंग कराई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
गांव से डेढ़ किमी पहले हुई घटना

कोतवाल अरविंद चौरसिया ने बताया कि बाइक सवार दंपती के साथ उसके गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले घटना हुई। इससे अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि कहीं कोई जानने वाला तो घटना करके नहीं चला गया। जिस स्थान पर घटना हुई वह सुनसान एरिया है, वहां कोई सीसीटीवी भी नहीं लगा है। रास्ते में अगर कोई सीसीटीवी दिखता है, फुटेज भी तलाशे जाएंगे।

Related Articles

Back to top button