पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में 01 किलो 770 ग्राम अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
रामकोट सीतापुर । पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध शस्त्र/शराब/मादक द्रव्य पदार्थ आदि के निर्माण/निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन/तस्करी की रोकथाम हेतु ऐसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना रामकोट पुलिस टीम प्रथम थाना रामकोट- . उ0नि0 महेश प्रताप गंगवार . का0महेश कुमार. का0 अमित कुमार. का0 पप्पू सिंह
पुलिस टीम द्वितीय थाना रामकोट- . उ0नि0 समय सिंह. हे0का0 संजय सोनकर. का0 कपिल दुबे
. का0 निजाम हुसैन
द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों 1. विमल कुमार पुत्र स्व0 सुरेश 2. रामजीवन पुत्र राम प्रसाद निवासीगण ग्राम अहाता कप्तान हबीबपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त विमल उपरोक्त के कब्जे से 950 ग्राम गांजा व अभियुक्त रामजीवन उपरोक्त के कब्जे से 820 ग्राम गांजा (कुल 01 किलो 770 ग्राम अवैध गांजा) मौके पर बरामद हुआ है। बरामदगी के संबंध में अभियुक्तों के विरूद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 160/24 व 161/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।