हमीरपुर : मझगवां थाने के गिरवर गांव स्थित जंगल में एक अधेड़ का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त महोबा के पहाड़ी ब्याजो गांव निवासी 50 वर्षीय मुन्नालाल रैकवार के रूप में हुई है। शव के पास से एक जहरीले पदार्थ की डिब्बी व शराब की बोतल पड़ी मिली है।
महोबा के महोबकंठ थाना अंतर्गत पहाड़ी ब्याजो गांव निवासी नारायण रैकवार ने बताया कि उसका बड़ा भाई मुन्नालाल रैकवार 27 मार्च को मोबाइल रिचार्ज के लिए पनवाड़ी जाने की बात कहकर घर से निकला था। जब वह घर नहीं लौटा तो खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था। नारायण ने बताया उसका भाई पुत्री की शादी करने में कर्ज में डूब गए थे। महोबकंठ के बैंक से तीन साल पहले तीन लाख रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था। लगातार फसल से नुकसान होने पर अदा नहीं कर सके थे। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगे। गिरवर गांव के जंगल में कैसे आए यह नहीं बता सके। मुन्ना लाल की पहचान पुत्र बृजेंद्र और उनके स्वजन ने कपड़ों व चप्पल के माध्यम से की है। मझगवां थानाध्यक्ष नंदलाल प्रजापति ने बताया कि अभी शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।