नोएडा। गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव है। चुनाव का असर शहनाई पर पड़ता दिख रहा है।
वैवाहिक कार्यक्रमों पर चुनावी बिगुल भारी पड़ता दिख रहा है। सहालग के चलते शादी वाले घरों में चिंता बढ़ गई है।
लोग वैवाहिक कार्यक्रम पीछे हटाने जैसे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं तो कुछ ने कार्यक्रमों को चुनाव बाद टाल दिया है। इसके पीछे वाहनों की दिक्कत होने से लेकर अन्य परेशानी होने जैसे तर्क दे रहे हैं।
13 अप्रैल को खत्म होगा खरमास
पंडित संतोष शुक्ला ने बताया कि होली के आसपास शुरू हुआ खरमास 13 अप्रैल को खत्म हो गया। अप्रैल माह में 18 से 26 और 28 अप्रैल को शुभ मुहूर्त है। इसके मई माह में भी सहालग के लिए शुभ दिन हैं।
इसको लेकर जनपद और आसपास के जिलों में भी वैवाहिक कार्यक्रम होने हैं, लेकिन इस बीच लोक सभा चुनाव भी है।
चुनाव के चलते वाहनों की बुकिंग में हो रही दिक्कत
अपने बड़े बेटे की शादी पक्की कर चुके जहांगीरपुर के रहने वाले गुलवीर शर्मा ने बताया कि 14 अप्रैल को बेटे की रिंग सेरेमनी है, जबकि 18 अप्रैल को शादी व 20 अप्रैल को रिशेप्सन है। दो कार्यक्रम जनपद से बाहर हैं।
वैवाहिक कार्यक्रमों को लेकर घर में तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन चुनाव होने के चलते कुछ परेशानियां आ रही हैं। सबसे ज्यादा संकट वाहनों की बुकिंग को लेकर है। कार मालिक वाहन की बुकिंग के लिए अनाप शनाप रुपये मांग रहे हैं।
वर पक्ष ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की मांग की
नोएडा के निठारी के रहने वाले सोनू ने बताया कि 24 अप्रैल को छोटी बहन की सगाई है। वर पक्ष वाले बरेली के रहने वाले हैं। चुनाव की तिथि को लेकर वर पक्ष ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाने को लेकर बात रखी थी। इस पर विचार किया जा रहा है।
दोनों पक्षों के बीच लगभग सहमति बन गई है। इस तरह से विवाह घर, बैंक्वेट संचालक व डेकोरेशन की बुकिंग वालों के लिए चुनाव की तिथि परेशानी बन रही हैं। चुनाव और सहालग के बीच सभी की मांग पूरी करना प्रभावित हो रहा है।
सामुदायिक भवन में पोलिंग पार्टियां, कहां बजे शहनाई
ग्रेटर नोएडा और नोएडा के सेक्टर, गांव व कॉलोनियों में एक से दो सामुदायिक भवन हैं। नोएडा में ही 180 से ज्यादा सामुदायिक भवन हैं। अधिकांश भवनों को चुनाव के लिए हायर कर लिया गया है। इनमें पोलिंग पार्टियों के रुकने का प्रबंध किया जाए रहा है।
ऐसे में सहालग में वैवाहिक कार्यक्रम होने प्रभावित हैं। लोगों के समक्ष दुविधा हो गई है कि वह कार्यक्रम को कहां पर आयोजित करें। उनके पास निजी होटल व बैंक्वेट जाना ही विकल्प रह गया है।
वाहन किराया पहले किराया अब
छोटी कार 12 16
इनोवा 17 22
टैवलर 23 26-28
नोट: सभी रेट प्रति किलोमीटर के हिसाब से हैं।
क्या बोले संचालक
नोएडा में ट्रैवल एजेंसी मालिक भूपेश ने बताया कि चुनाव के दौरान प्रक्रिया में वाहनों की मांग रहती है। पुलिस प्रशासन की ओर से भी वाहन हायर किये जाते हैं। दूसरे चरण के बीच चुनाव दौरान लगातार साया भी है। इस बीच वाहनों की मांग ज्यादा है।
नोएडा में रामा ग्रुप आफ बैंक्वेट के सीएमडी अमरजीत सिंह ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले सहालग अच्छा है। चुनाव की घोषणा से पहले बुकिंग फुल हो गई थीं। कुछ लोगों ने बुकिंग कैंसिल कराई हैं और तिथियों को आगे बढ़ाया है लेकिन 28 अप्रैल तक लेकर कोई भी बुकिंग खाली नहीं है।