कृषि विभाग द्वारा गांव में लोगों को किया गया जागरूक

बड्डूपुर (बाराबंकी) विकास खंड निदूरा के कृषि विभाग द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं जागरूकता अभियान गांव गांव में चलाया जा रहा है ।
शुक्रवार को ग्राम पंचायत गोडैचा,ओझिंयापुर में कृषि विभाग निंदूरा के नेतृत्व में आशीष कुमार त्रिपाठी सहायक तकनीकी प्रबंधक ने बताया कि सरकार द्वारा गांव में 1 अप्रैल से विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत चूहा छछूंदर जो घरों के अंदर रहते हैं उससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों के फैलने की की संभावना काफी रहती है यह बीमारी चूहा छछूंदर के मूत्र में पाए जाने वाली बैक्टीरिया के संपर्क में आने से होती है इसके लक्षण में बुखार सिर दर्द मांसपेशियों में दर्द तथा त्वचा व आंखें पीली पड़ जाती है। बीमारी की गंभीर स्थिति में गुर्दे की विफलता तथा फेफड़ों में रक्तस्राव भी होता है। उच्च रक्तचाप व हृदय रोग भी होता है। इससे बचने के लिए घरों को चूहों मुक्त रखें। भोजन को ढक कर रखें। खानें से पहले फल व सब्जियों को अच्छी तरह से धो लें। इस अवसर पर कविता भारती प्रधान,कीढा़ लाल परशुराम,कर्म चंद्र, विपिन कुमार, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button