अमेठी। जिस अमेठी में गांधी-नेहरू परिवार का कई दशक तक डंका बज रहा था। आज वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सक्रियता व भाजपा की मजबूत घेराबंदी के बीच गांधी परिवार के साथ कांग्रेस भी उलझी हुई है। अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है, लेकिन भाजपा की हर दिन मजबूत होती चाल से कांग्रेस के रणनीतिकार परेशान हैं।
अब कांग्रेस का प्रयास अमेठी की चुनावी रणभूमि में जल्द से जल्द अपना योद्धा उतारकर कमजोर हो रहे कार्यकर्ताओं को मजबूती देने का है। माना जा रहा है कि पार्टी अब कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता प्रतापगढ़ से रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’ या प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर दांव खेल सकती है।
कांग्रेस के लोग तो यहां तक कहते हैं कि वाड्रा ने दिल्ली व मोना ने प्रतापगढ़ में पार्टी के नेताओं को बुलाकर एक-एक दौर की बातचीत भी कर ली है। अब सभी को राहुल गांधी की हां और न का ही इंतजार है। राहुल गांधी की ओर से तस्वीर साफ होते ही रॉबर्ट वाड्रा व मोना में से एक को मैदान में उतार दिया जाएगा।
वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने एक बार फिर अपनी बात दोहराते हुए कहा कि हमारे हिसाब से तो राहुल भइया ही अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।
लोग चाहते हैं मैं अमेठी को करूं रिप्रेजेंट
रॉबर्ट वाड्रा प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि उनके निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करूं। वर्षों तक गांधी परिवार ने रायबरेली व अमेठी में कड़ी मेहनत की। अमेठी के लोग वास्तव में वर्तमान सांसद (स्मृति ईरानी) से परेशान हैं, मतदाताओं को लगता है कि उन्होंने स्मृति ईरानी को चुनकर गलती की है।
वाड्रा का यह बयान आने के साथ ही कांग्रेस में वाड्रा के समर्थन में राहुल-प्रियंका गांधी सेना की ओर से पोस्टर भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने लगा है, जिसमें लिखा है जब रॉबर्ट वाड्रा अमेठी से सांसद बनेंगे, जनता की तकदीर बदलेगी व जन-जन के मन का भाव अमेठी मांगे बदलाव लिखा हुआ है। इसी के साथ पोस्टर में अमेठी के लोगों के साथ लिए गए कुछ पुराने चित्रों को भी लगाया गया है।