पन्ना। स्मृति ईरानी ने कहा कि जब आप जनता से आशीर्वाद मांगने जाएं, तो उनसे यह पूछें कि अगर मोदी देश के प्रधानसेवक नहीं होते और देश की बागडोर कांग्रेस के हाथ में होती, तो क्या गरीबों तक मुफ्त राशन पहुंच पाता? अगर मोदी नहीं होते, तो क्या हर गरीब का बैंक का खाता खुलता? अगर नरेन्द्र मोदी नहीं होते, तो क्या भव्य राम मंदिर का निर्माण हो पाता? देश की सुरक्षा, महिलाओं का उत्थान, युवा शक्ति को उज्जवल भविष्य और भारत को विकसित भारत बनाने के लिए भाजपा को वोट दें। कांग्रेस की राजनीति की इतनी दुर्गति हो गई है कि वो चुनाव जीतने के लिए आतंकवादी संगठनों से समर्थन मांग रही है। ये वो लोग जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा, तो देश टूट जाएगा। ये वो लोग हैं, जो हमारी सेना के शौर्य के प्रमाण मांगते हैं। ये वो लोग हैं जो सत्ता के लिए देशवासियों को यह धमकी देते हैं कि अगर मोदी फिर से प्रधानमंत्री बन गए, तो देश में आग लग जाएगी। मैं राहुल गांधी से यह कहना चाहती हूं कि कान खोलकर सुन लो, इस देश को पहले गोरों ने ललकारा था, देश ने उन्हें धूल चटा दी। जिस दुश्मन ने देश को ललकारा, उसे इस देश ने धूल चटा दी। अगर तुमने इस देश को ललकारा, तो देश तुम्हें छोड़ेगा नहीं।
प्रदेश अध्यक्ष ने दाखिल किया नामांकन
जनसभा के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी उम्मीदवार विष्णुदत्त शर्मा रोड शो के रूप में जनता का अभिवादन करते हुए नजरबाग ग्राउंड से कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं संजय पाठक उपस्थित रहे।