नगर को साफ रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य : आषुतोष त्रिपाठी

अधिषाषी अधिकारी की अगुवाई में निकाली गयी संचारी रोग अभियान के तहत जागरुकता रैली
बाराबंकी।
नगर को साफ रखना प्रत्येक नगरवासी का कर्तव्य है। जितनी साफ सफाई रहेगी बीमारी उतनी ही दूर रहेगी। उक्त बात संचारी रोग अभियान के तहत निकाली गयी जागरुकता रैली के दौरान नगर पंचायत सिद्धौर के अधिषाषी अधिकारी आषुतोष त्रिपाठी ने कही। श्री त्रिपाठी ने आगे कहा कि मेरा प्रयास है कि नगर पंचायत सिद्धौर में गंदगी का नामो निषान न रहे। इसीलिए मैने सफाई कर्मियों और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को यह दिषा निर्देष दे रखें हैं कि नगरवासियों से कहें कि अपने घर का कूड़ा घर के बाहर न फेंके नगर पंचायत द्वारा चलायी जा रही कूड़ा गाड़ियों में ही अपना कूड़ा फेंके या नगर पंचायत द्वारा जो कूड़ेदान नगर के हर गली और मोहल्लों में रखवाये गये हैं उसी कूड़ेदान में अपना कूड़ा फेंके। श्री त्रिपाठी ने यह भी बताया कि बीते 1 अप्रैल से आगामी 30 अप्रैल तक संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया है। उन्होने कहा कि इस अभियान के तहत पूरे माह का रुट चार्ट बना करके उसी के आधार पर काम किया जा रहा है। प्रत्येक दिन शाम को किसी न किसी वार्ड में मेरे कर्मी जा करके एंटीलार्वा दवा का छिड़काव कर रहे हैं नगर में जहां कहीं गंदा पानी इकट्ठा है उसको हटवा रहे हैं जहां पर झाड़ झंखाड़ लगा हुआ है उसको भी हमारे कर्मी साफ करने में जुटे हुए हैं क्योंकि नगर में जितनी ज्यादा साफ सफाई व्यवस्था में नगरवासी सहयोग करेंगे बीमारी उतनी ही ज्यादा दूर रहेगी। इससे पूर्व नगर पंचायत कार्यालय से एक जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली नगर के मुख्य गलियों से होते हुए सिद्धेष्वर मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। रैली में मुख्य रुप से चेयरमैन रमंता देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि लल्लू रावत, वरिष्ठ लिपिक श्रीष मिश्रा सहित नगर के समस्तकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button