जौनपुर जफराबाद थाना परिसर में बुद्धवार को आयोजित शान्ति समिति की बैठक में थानेदार सुरेन्द्र नाथ ने कहा कि सभी समुदाय के लोग प्रेम, सौहार्द व एकता की मिसाल को कायम करते हुए मिलजुल कर ईद और रामनवमी का त्योहार मनाएं। अशांति फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। इस मौके पर उन्होने कहा कि ईद का पर्व आपसी भाईचारा का पर्व है। आचार संहिता चल रही है और धारा 144 लागू है , ऐसे में यदि किसी भी तरह का आयोजन इत्यादि कराया जा रहा है तो थाने से सम्पर्क कर जिले से परमीशन करा लें। साथ ही किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित होने की आशंका होती है तो तुरंत स्थानीय प्रशासन सहित 112 नंबर पर सूचित करे। सोशल मीडिया पर कुछ भी गलत टिप्पणी या मैसेज आते है तो उसका मुल्याकंन करें।
बैठक में लोगों ने रखे विचार
बैठक में चर्चा के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमाकान्त गिरि, समाजसेवी संदीप सेठ, हाजी हरमैन कमेटी के अध्यक्ष अबुशाद खान, इजहार हुसैन आफताब आलम उर्फ गुड्डू सहित कई लोगों ने त्योहार को सम्पन्न कराने से सम्बन्धित अपने अपने विचार रखे। साथ ही सभी ईदगाहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात करने की मांग की। तथा ईद व रामनवमी के पर्व को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की गई। इस मौके पर चन्द्रशेखर सरोज, दिलशाद, परवेज कुरैशी, संदीप अग्रहरि, सुशील मोदनवाल, रमेश जायसवाल,जफर खां, विनोद प्रजापति, परवेज खान, मनोज सोनी,अमोल सिंह,आदि उपस्थित रहे