सोनभद्र/डाला। हेमचंद्र विक्रमादित्य विद्या मंदिर में दूसरा वार्षिकोत्सव सोमवार की देर सायंकाल धुमधाम से मनाया गया।मुख्य अतिथि सपा जिला सचिव मंगल जायसवाल व मनीशंकर राय ने संयुक्त रुप से फीता काटकर,माता सरस्वती व हेमचंद्र विक्रमादित्य के समक्ष दीप प्रज्वलन माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत किया।मुख्य अतिथि श्री मंगल जायसवाल ने बताया कि बताया सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों को गगन की ऊंचाई पर अडिग रहने का सामर्थ्य प्रदान करते है। शिक्षक की असीम ऊर्जा से बच्चे का भविष्य तय होता है जो विद्यालय परिवार करने मे लगा हुआ है। साथ ही बोर्ड व स्कूल मे प्रथम आने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय के 130 छात्र छात्राओं को स्टील पानी बोतल से पुरस्कृत किया। अतिथि मनीशंकर राय ने विद्यालय के 5 असहाय बच्चों का अपनी तरफ से शुल्क माफ कराया । विशिष्ट अतिथि कृष्ण मुरारी गुप्ता , मुकेश जैन,ईंदू शर्मा व उत्तम मिश्रा ने संयुक्त रुप से कहा कि स्कूल ही बच्चों की प्रतिभा को निखारता है जिससे बच्चे शिखर पर पहुच जाते। वार्षिकोत्सव में आज कल के पापा गजब ढा रहे है बच्चों को भरने की फीस नही दोस्तों को बियर पिला रहे हैं व बलात्कार जैसे भीमत्स्य घटना पर लोगों को जागरूक किया। हेमचंद्र विक्रमादित्य विद्या मंदिर के ढाई दर्जन प्रस्तुति ने उपस्थित हजारों लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय के अध्यक्ष संजय गुप्ता व मनोज गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों को राम जी का प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान राजेश गुप्ता, अनिकेत निषाद, रामु गोंड, विद्यालय प्रभारी सर्वेश पटेल, प्रधानाचार्य रश्मि त्रिपाठी, नृत्य अध्यापिका अंचिता, यादव, रितु सिंह, आकृति, अध्यापिका रुकसाना, अनुराधा, , अनुराधा, नेहा, अंजलि, सुषमा सभी लोगो ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।समेत हजारों अभिभावक मौजूद रहे। संचालन सुधिर कुमार व रश्मि त्रिपाठी ने किया।