खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण करा सरकारी गेहूँ ख़रीद योजना का लाभ उठा सकेंगे किसान

जनपद में गेंहू की खरीद प्रारम्भ, किसानों को माला पहनाकर किया गया स्वागत

उन्नाव। जनपद में गेंहू की खरीद प्रारम्भ होते ही नवीन मंडी स्थल खाद्य विभाग के क्रय केंद्र पर पर दो लघु कृषकों द्वारा गेहूँ लाकर तौल करायी गई । कृषक सुरेश कुमार निवासी गाँव दौलतपुर द्वारा 4.50 कु तथा कृषक बुद्धिलाल द्वारा 5 कु की तौल करायी गई। इस दौरान विपणन निरीक्षक संदीप उपस्थित रहे ।किसानों को माला पहनाकर क्रमशः ज़िला खाद्य विपणन अधिकारी श्याम मिश्रा व मंडी सचिव सुधीर सिंह द्वारा स्वागत किया गया।


इसी प्रकार सफ़ीपुर तहसील में खाद्य विभाग के क्रय केंद्र एफ84 पर केन्द्र प्रभारी रुचिता द्वारा कृषक इंद्रेश यादव निवासी काशीपुर बाँगर से 7 कु गेहूँ क्रय किया गया ।


बताया गया कि कृषकों को गेहूँ एमएसपी रू 2275 प्रति कुन्टल के अतिरिक्त रू 20 प्रति कु उतराई छनाई के मद में अलग से दिया जा रहा है। जिसका संपूर्ण भुगतान डीबीटी के माध्यम से किसान के आधार से लिंक बैंक खाते में भेजा जा रहा है ।जनपद के किसानों से अनुरोध किया गया कि वे खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराये और सरकारी गेहूँ ख़रीद योजना का लाभ उठायें।सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूँ बिक्री हेतु बटाईदार भी अपना पंजीकरण कर सकते है । खतौनी में जोत के सापेक्ष 100 कु. तक पंजीकरण के लिए तहसील से सत्यापन की आवश्यकता नहीं है और किसानों को 48 घण्टे के भीतर भुगतान कराया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button