छह माह में कोर्ट के आदेश पर माल पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा
मलिहाबाद,लखनऊ। माल थाना क्षेत्र में छह माह पूर्व एक विवाहिता के साथ शौच के दौरान दो आरोपियों ने उसे पीछे से दबोच लिया। उसके साथ छेड़खानी की और असलहे के बल पर बलात्कार करने का प्रयास किया। पीड़िता चिल्लाई तो आरोपी मौके से भाग निकले। जब उसने आप बीती अपने पति और ससुर से बताई तो शिकायत करने पर आरोपियों ने उसके पति और ससुर की भी पिटाई कर दी। आरोप है कि पुलिस को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तब उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और छह माह बाद दो आरोपियों पर छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में न्यायालय के आदेश पर माल पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।
माल थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता ने न्यायालय में दी गई तहरीर में बताया कि बीते 2-9 सन 2023 को सुबह पांच बजे घर से निकलकर बागों में शौच करने वह गई थी। शौच करके वह जब घर आ रही थी तो अचानक गांव के ही आरोपी रामअवतार तथा आकाश ने गलत नीयत से पीछे से उसे पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ करने लगे। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने उसे बलात्कार करने की नीयत से जमीन पर गिरा दिया और आकाश ने कनपटी पर उसके असला लगा दिया। आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि अगर चिल्लाई तो तुम्हें जान से मार डालेंगे। तभी उसी दौरान गांव की तरफ से शौच करने आ रही अन्य महिलाओं को देखकर पीड़िता जोर से चिल्लाई तो आरोपी मौके से भाग निकले। किसी तरह से अपनी इज्जत बचाकर घर पहुंची पीड़िता ने अपने साथ हुई घटित घटना के बारे में घर वालों को बताया। यह सुन ससुर तथा पति दोनों आरोपियों के घर पर जाकर इस मामले का विरोध जताने लगे तो उन्हें भी गंदी-गंदी गालियां देकर थप्पड़ों और लात घुसो से पिटाई कर दी। पीड़िता ने बताया कि इससे पूर्व भी यही आरोपी छेड़खानी का प्रयास कर चुके हैं। इनके विरुद्ध प्रार्थना पत्र पहले भी दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। माल पुलिस से न्याय की आस टूटने के बाद पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उसके मामले को सुनकर न्यायालय ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। रविवार को माल पुलिस ने रामअवतार वा आकाश के विरुद्ध छेड़छाड़ सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।