लखनऊ। पीजीआइ के मामा चौराहे पर कार चालक को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। बाइक सवार ने विरोध किया तो आरोपित कार चालक ने मां-बेटे को कई थप्पड़ मार दिए। हंगामा बढ़ने पर कार चालक मां-बेटे को धमकाते हुए भाग निकला।
इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्नाव के पकरा खुर्द निवासी उमेश कुमार कल्ली पश्चिम स्थित साहू कालोनी में किराए के मकान में रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि शनिवार वह बाइक से तेलीबाग की तरफ जा रहे थे। मामा चौराहे के पास गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। कार की टक्कर से पीड़ित गिरकर जख्मी हो गया।
विरोध करने पर कार चालक उनसे अभद्रता करने लगा। यह देख पीड़ित ने फोनकर अपने परिवार के सदस्यों को बुला लिया। जहां पीड़ित की मां पूनम बड़े बेटे नीरज को लेकर पहुंच गई। उन दोनों को भी कार चालक ने थप्पड़ जड़ दिए। यही नहीं खुद को हिस्ट्रीशीटर बताते हुए वहां से भाग निकला। इंस्पेक्टर ने बताया कि नंबर प्लेट के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है।