सोनभद्र। सोन संगीत फाउंडेशन की ओर से शनिवार की देर शाम स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह रावटसगंज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया होली मिलन समारोह में मानी जानी लोक गायिका नंदिनी स्वराज ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा तो वहां उपस्थित श्रोतागण झूम उठे नंदिनी ने जैसे ही निमिया के डार मैया डालेली झुलनवा हो की भोरवे हो भोरवेना सुनाया तो पूरा हाल भक्ति में झूम उठा और होली गीत गोरिया करके सिंगार अंगना में पीसेली हरदिया सुनाकर लोगों का दिल जीत लिया वही डॉक्टर ओंकार सिंह ने जैसे ही होली गीत होली खेले मसाने में सुनाया तो तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा हाल झूम उठा इसके बाद एक से बढ़कर एक होली गीत नंदिनी स्वराज ने प्रस्तुत कर सभी की दिल जीत लिया गायक कलाकार ओंकार सिंह ने हर हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ गंगे से कार्यक्रम का आगाज किया इससे पहले सोन संगीत फाउंडेशन द्वारा होली मिलन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश सिंह खांबे ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस मौके पर पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ,भाजपा कोषाध्यक्ष राकेश मेहता, समाजसेवी प्रमोद गुप्त ,वरिष्ठ शिक्षक लालता प्रसाद मिश्रा, रामप्रसाद यादव इसका पांडे ,रविंद्र केसरी, किरण त्रिपाठी, प्रमिला जायसवाल, अतुल पटेल ,अमित सिंह, ब्रमदेव दुबे आदि उपस्थित रहे संचालन कर रहे सोन संगीत फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशील मिश्रा ने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया |