गाजियाबाद में गर्दन पर फावड़ा मारकर पत्नी की हत्या

गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र की मुस्तफाबाद कॉलोनी में शनिवार रात पति ने पत्नी की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गया। पिता के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुस्तफाबाद कॉलोनी का अयूब के परिवार में पत्नी फरजाना, बेटी महक, अर्शी, अतिशा और बेटा अरम और आयान हैं। शनिवार रात 10 बजे बड़ा बेटा अरम घर से बाहर गया था। अन्य सभी बच्चे घर पर ही थे।

पत्नी फरजाना चारपाई पर लेटकर मोबाइल देख रही थी। तभी आयूब ने फरजाना पर फावड़े से एक के बाद एक कई वार कर दिए और मौके पर फरार हो गया। इसके बाद अरम घर आया तो मां की मौत हो चुकी थी।

एक महीने से धमकी दे रहा था आरोपी
हत्या के दौरान घर में चार बच्चे थे। बच्चे मां के शव के पास बैठकर रो रहे थे। अर्शी ने भाई अरम के बताया कि पिता ने मां की फावड़े से हत्या कर दी। आरोपित एक माह से पत्नी को मारने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि पति ने अवैध संबंधों के शक में हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुए युवक की मौत
उधर, मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र में विजयनगर रेलवे फाटक पर ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुए युवक की शनिवार को मौत हो गई। उसका मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र के गांव मछरी के आकाश शुक्रवार को किसी काम से मोदीनगर आए थे।

यहां वे विजयनगर की तरफ जा रहे थे। जब वे विजयनगर फाटक पर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तो मेरठ की तरफ से ट्रेन आ रही थी। उन्होंने ट्रेन की आवाज नहीं सुनी और चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग उन्हें मोदीनगर के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर किया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

मौत के बाद से ही घर में कोहराम मचा है। स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई मेरठ पुलिस की तरफ से की गई है।

Related Articles

Back to top button