नई दिल्ली। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की राह देख रहे परीक्षार्थी जानना चाहते हैं कि इंतजार कब खत्म होगा। इन स्टूडेंट्स के लिए लेटेस्ट अपडेट यह है कि अब नतीजो का एलान आज दोपर 1:30 PM पर कर दिया जायेगा। बोर्ड की ओर से आधिकारिक सूचना के मुताबिक रिजल्ट 31 मार्च, 2024 को बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर के द्वारा किया जायेगा। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।
बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर जारी करेंगे रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आज दोपहर 1:30 बजे रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे।
यह भी पढ़ें- Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट आज दोपहर 1:30 बजे होगा घोषित, बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज घोषित होगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट आज दोपहर 1:30 बजे कर दिया जायेगा। रिजल्ट बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर की उपस्थिति में घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होते छात्र मांगी गयी डिटेल दर्ज करके परिणाम चेक कर सकेंगे।
15 से 23 फरवरी तक हुई थीं परीक्षाएं
बिहार बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। वहीं, अब रिजल्ट का इंतजार है।
कुछ दिनों में मिलेगी मार्कशीट
बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट कुछ दिनों बाद जारी की जाएगी। स्टूडेंट्स स्कूलों से इसे प्राप्त कर सकेंगे।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। अब यहां होमपेज पर आपको बिहार बोर्ड दसवीं रिजल्ट का लिंक मिलेगा। इसके बाद, रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें। अब सबमिट पर क्लिक करें। रिजल्ट आपके सामने होगा। अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।