सहसवान आज 30 मार्च को आर के एम जूनियर हाई स्कूल का परीक्षा फल घोषित हुआ बच्चों ने परिणाम घोषित होते हे अपने साथी छात्र-छात्राओं का तालियों से उत्साहित किया इस मौके पर मुख्य अतिथि संरक्षक रमाकृष्ण सक्सेना उर्फ राय साहब ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहां की शुरुआत से ही बच्चों का शारीरिक विकास खेलकूद, शिक्षा एवं माता-पिता के साथ-साथ अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेते रहना चाहिए उसके बाद रिजल्ट वितरित किया प्रथम,द्वितीय,तृतीय, चतुर्थ, पंचम रहे बच्चों को रिजल्ट के साथ ट्राफियां दी गई एनसी में प्रथम मिस्टी असावा, द्वितीय आराध्या, तृतीय अरूस महेश्वरी ईशान, राधिका, आरिफा, सृष्टिमहेश्वरी, अन्वी सक्सेना, समरा, उर्वशी, आयुष महेश्वरी, सहित समस्त बच्चों का रिजल्ट दिया गया इस मौके पर प्रबंधक आदर्श कुमार सक्सेना, अनिल सैनी, बिलाल अहमद, शुभम चांडक, तरन्नुम, हिरा, अवंतिका चांडक, डॉ अरशद हुसैन, मोहित महेश्वरी सहित अभिभावक मौजूद रहे।