बिसवां सीतापुर ।
सरकार गरीबो के कल्याण के लिए योजनाये संचालित करती है ताकि गरीब भी गरिमापूर्ण जीवन जी सके और विकास की मुख्य धारा मे शामिल हो सके और आगे बढ़े।
जिम्मेदार है कि सरकार की योजनाओं और कथन पर पानी फेरने का काम लगातार कर रहे है। बताते चले नगर मे कांशीराम कालोनी और आसरा कालोनी है ।कांशीराम कालोनी मे खम्भो मे लगाई गई उजाले के लिए हाई मास्क लाइटे कुछ जल रही है कुछ नही जल रही है।जिससे आधे परिसर मे उजाला रहता है और आधे मे अधेरा छाया रहता है। जिससे चारो और झाड़ झाखड़ से घिरे कालोनी परिसर मे चोर उच्चको का खतरा बना रहता है।वही कालोनी परिसर की नियमित साफ सफाई न होने से मच्छरो के आतंक से कांशीराम कालोनी परिसर मे रहने वाले परिवार पीड़ित है। यही नही कालोनी परिसर मे पानी के लिए लगाए गये तीन हैण्ड पम्प छह माह से खराब है। जिससे दिन मे पानी की समस्या से भी लोगो को गुजरना पड़ता है। जहाँ आहिस्ता आहिस्ता गर्मी अपना प्रचंड रूप अखित्यार कर रही है वही जिम्मेदारों के कान मे जू नही रेग रही है।
दूसरी और आसरा कालोनी मे स्थापित पानी पम्प मे लीकेज से हजारों लीटर पानी की रोज बर्बादी हो रही है।कालोनी के गेट पर ज्यो ही पम्प चालू होता है पाइप के फुट जाने से भारी संख्या मे पानी निकलता है गेट के रास्ते तालाब मे जा रहा है इसको लेकर जिम्मेदारों को कई बार कालोनी वासियो ने अवगत कराया लेकिन समाधान जिम्मेदार करिंदो द्वारा नही कराया गया ।उक्त के सम्बन्ध मे नागरिक अधिकार संगठन सीतापुर की संयोजक कमरुन निशा कहती है। कांशीराम कालोनी मे उजाले के लगाए गये सोलर पैनल , कुछ खम्भो मे लगी लाइट ,और गंदगी से पटी नालियों की सफाई के लिए मैने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को लिखित आवेदन के जरिये अवगत कराया भी था । कुछ समस्या का निदान हुआ वही कुछ का आज तक निदान नही हि सका।
क्या कहते है जिम्मेदार- उक्त के सम्बन्ध मे अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बिसवां वैभव त्रिपाठी को फोन किया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नही समझा। जिससे उनका पक्ष नही लिखा जा सका।