हमीरपुर : गुरूवार की रात कानपुर सागर हाईवे स्थित यमुना पुर पर एक डंपर के खराब हो जाने के कारण हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची यातायात टीम ने क्रेन की मदद से डंपर को हटवाकर जाम खुलवाया। जिसके बाद वाहनों का संचालन हो सका।
गुरुवार की रात करीब नौ बजे कानपुर सागर हाईवे स्थित यमुना पुल पर कानपुर की तरफ से आ रहा डंपर अचानक खराब हो गया। पुल पर इस डंपर के खराब होने के कारण वाहनों की निकासी बंद हो गई और कुछ ही देर में कानपुर सागर हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लगना शुरू हो गया। नो इंट्री खुलते ही मौरंग से भरे ट्रक व डंपर भी हाईवे पर पहुंच गए। जिससे कुछ ही देर में हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। इस जाम में जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किए जाने वाले मरीजों की एंबुलेंस भी फंस गई। जाम की सूचना मिलने पर यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्रेन की मदद से यमुना पुल पर खराब हुए डंपर को हटवाया। जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। करीब दो घंटे तक हाईवे पर जाम लगने के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रोडवेज बसें व छोटे वाहन भी इस जाम का शिकार रहे।